दिनांक 19 अक्टूबर 2024 को जनपद के सहकारी व निजी क्षेत्र के बफर में 6028 मी०टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है, इसी प्रकार सहकारी व निजी क्षेत्र के खुदरा उर्वरक बिक्रेताओं के पास बिकी हेतु 6532 मी०टन फास्फेटिक उर्वरक उपलब्ध है, जिनका वितरण कृषको को कराया जा रहा है। पी०सी०एफ० के गोदामो में उपलब्ध फास्फेटिक उर्वरको में से लगभग 350-400 मी०टन की आपूर्ति प्रतिदिन सहकारी संस्थाओ को बिक्री हेतु की जा रही है, आगामी 2-4 दिवसों में सहकारी क्षेत्र में व निजी क्षेत्र में फास्फेटिक उर्वरको की रैंक जनपद में पहुंचने की सम्भावना है, जनपद में उर्वरको की कालाबाजारी व जमाखोरी रोके जाने हेतु प्रत्येक खुदरा उर्वरक बिक्रेता के प्रतिष्ठान पर क्षेत्रीय कर्मचारियो की ड्यूटी मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा लगायी गयी है, इसी प्रकार जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद के समस्त उप जिलाधिकारी/तहसीलदार/नायब तहसीलदार की ड्यूटी उर्वरक निरीक्षको के साथ लगायी गयी है, जिनके द्वारा लगातार क्षेत्र भ्रमण कर निर्धारित दरो पर कृषको को उर्वरको की बिक्री करायी जा रही है। वर्तमान में जनपद में किसी प्रकार की फास्फेटिक उर्वरको की कमी नहीं है। जनपद में कृषको को उनकी मॉग के अनुसार फसलवार संस्तुति मात्रा की आपूर्ति/बिकी सहकारी व निजी बिक्रेताओ के माध्यम से सुचारू रूप से करायी जा रही है। किसान भाईयो से यह भी अनुरोध है कि वे डी०ए०पी० उर्वरक के विकल्प के रूप में अन्य उर्वरक यथा नैनो डी०ए०पी० एवं बायो फर्टिलाइजर्स का प्रयोग कर सकते है जो स्थानीय बाजार व समितियो पर डी०ए०पी० से कम कीमत पर उपलब्ध है तथा लाभदायक है। कृषक भाई उर्वरको की अनुपलब्धता व कालाबाजारी पाये जाने पर कार्यालय के अपर जिला कृषि अधिकारी, के मोबाइल नम्बर 6393775438 पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *