सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में पीड़ीए मिशन के पांच युवा कार्यकर्ताओं की टीम मतदाताओं के द्वार जाएगी
275 बूथों की ई वी एम की सूची उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र
कानपुर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर पीड़ीए मिशन युवा टीम व सपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक शाम 4:00 बजे सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट में आरंभ हुई।
बैठक का संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि पीड़ीए कि युवा टीम 275 बूथों पर मतदाताओं के द्वार केवल पांच पीड़ीए कार्यकर्ता संपर्क कर प्रत्येक मतदान केंद्रों पर करेंगे और पीडीए टीम आवास मालिक से लिखित अनुमति पर मतदाताओं के द्वार 1 नवंबर से झंडा लगाएंगे।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि प्रशासन 126 / 130 जा० फौ०की नोटिस सपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं को भेज रही है इससे पक्षपात झलक रहा है जिसके कारण कार्यकर्ताओं ने सपा कार्यालय आकर शिकायते दर्ज कराई जिसे चुनाव आयोग को भेजा जाएगा।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में 275 बूथों पर ई वी एम बीपी पैड की जो मशीन लगाई जाएगी उनकी सूची उपलब्ध कराने के लिए चुनाव आयोग को पत्र भेजकर मांग की गई है।।
प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिन्टू,नंदलाल जयसवाल, रजत मिश्रा,शबाब अबरार, अरमान खान,इशरत इराकी,राजेंद्र सोनकर,जस्वेन्द्र निषाद आदि लोग मौजूद रहे।।