दक्षिण मुखी हनुमान के वार्षिक उत्सव पर विशाल भंडारा

 

 

कानपुर दक्षिण मुखी हनुमान का 17 वा वार्षिक उत्सव बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। सुबह मन्दिर के पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों का ताता लग गया। प्रातः 7 बजे बाबा का अभिषेक हुआ। मन्दिर का श्रृंगार बहुत सुन्दर था ।पूरा मन्दिर जय श्रीराम व जय हनुमान के नारों से गूंज उठा। 10 बजे हवन प्रारम्भ हुआ तत्पश्चात प्रभु का भंडारा शुरू हुआ । भंडारे के प्रसाद के लिए पूरे दक्षिण के लोग टूट पड़े। बहुत स्वादिष्ट भंडारा था। भंडारे के साथ स्टेज पर अंकुर नटराज द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई। दोनो कार्यक्रम साय 6 बजे तक चलते रहे।

संस्था के अध्यक्ष श्याम लाल मूल चंदानी ने आए हुए मुख्य अथिति की अंगवस्त्र पहनाकर सम्मान किया।

स्टेज पर मुकुल बन्धु द्वारा सुन्दरकाण्ड का पाठ प्रारम्भ हुआ बहुत सुन्दर भजन हुए

“राम जी चले ने हनुमान के बिना

“बन्दे जप ले प्रभु का नाम श्री राम श्री राम ”

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शामिल होने वाले

श्याम लाल मूल चंदानी (अध्यक्ष) ,भारत भूषण मेहता,दीपक सिंह,के बी दीक्षित ,मनोज गुप्ता, धर्मेंद्र गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज श्रीवास्तव, सौरभ , सुधीर,सी के अवस्थी,उमा सिंह, मल्लू,विनय अग्रवाल,रोहित शुक्ला, संजय,मुरारी चुग,

मनोज तलरेजा सुरेश कटारिया, गणेश बजाज, बंटी सिधवानी, सुरेश डबरानी पूर्ण बजाज, संजय चुग, लक्ष्मण दास,राजकुमार लालवानी, चंद्रभान मोहनानी,मनोज तलरेजा,बलराम कटारिया,राजकुमार मोटवानी,नरेश फूलवानी,दिनेश कटारिया, हरी राम गंगवानी, सुरेश धमेजा, विनोद मुर्जानी, मुकेश कटारिया,गणेश बजाज, सुनील अलवानी,पुरषोत्तम लालवानी, बिहारी लाल बजाज, सुरेश धमेजा,अनिल मसंद, किशन लाल वाधवानी ,इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *