पूर्व पार्षद फोरम ने

असवैधानिक नामांतरण शुल्क एवं बेहताशा बढ़ाए गए गृह कर एवं विगत 3 वर्षों की जबरन बकाया वसूली के विरोध में दक्षिण क्षेत्र में भी खटखटाई कुंडी।

 

कानपुर आज दिनांक 18 अक्टूबर शुक्रवार को पूर्व पार्षद फोरम के संयोजक मदन लाल भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया की नामांतरण शुल्क एवं गृहकर आंदोलन के चौथे चरण में आज पूर्व पार्षदों ने दबौली पहुंचकर रतनलाल दबौली गुजैनी व्यापार मंडल ,दबौली वेस्ट नौरैया खेड़ा व्यापार मंडल, क्षेत्रीय जन कल्याण समिति

बर्रा_ 6 , संस्कार समिति बर्रा_ 7 एवं कानपुर विकास समिति, अंबेडकर नगर क्षेत्रीय विकास समिति तथा रतनलाल नगर रामलीला कमेटी के संरक्षक अध्यक्ष और महामंत्री को अपना ज्ञापन सौंप कर समर्थन मांगा उपस्थित लोगों ने, समस्त

पदाधिकारियों ने तथा क्षेत्रीय नागरिक समितियां ने पूर्व पार्षद फोरम के द्वारा चलाई गई इस मुहिम का जबरदस्त समर्थन किया ,और कहा की आवश्यकता पड़ी तो जनता के सहयोग सेआंदोलन को और भी तेज किया जाएगा।

 

इस तरह की जोर जबरदस्ती बर्दाश्त नहीं की जाएगी हम सभी कानपुर शहर के उत्थान के लिए करो का भुगतान नियमित करना चाहते हैं ,और करते भी रहे हैं।

 

हम सभी अधिनियम में न होने के बावजूद नगर निगम की प्राइवेट संस्था को स्वच्छता शुल्क का भी भुगतान करते हैं। कानपुर शहर की आंदोलनकारी जनता निरीह और असहाय नहीं है। हम अपनी लड़ाई लड़ना जानते हैं पूर्व पार्षद फोरम के सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस असंवैधानिक नामांतरण शुल्क और बेहताशा बढ़ाए गए गृह कर तथा फर्जी बकाया दिखाकर उसकी वसूली का विरोध होना ही चाहिए।

 

यह सारी दुश्वारियां कानपुर नगर निगम द्वारा कानपुर में ही की जा रही है। उत्तर प्रदेश की सरकार को स्वयं संज्ञान लेकर इस नियम विरुद्ध वसूली पर रोक लगाते हुए बड़े हुए शुल्क को वापस लेनेआदेश देने चाहिए।

 

कार्यक्रम कीअध्यक्षता एवं संचालन संयोजक मदन लाल भाटिया ने किया तथा कार्यक्रम मनीष शर्मा पूर्व पार्षद ने क्षेत्रीय व्यापार मंडलों क्षेत्रीय नागरिक समितियां एवं रामलीला मंडल के पदाधिकारी का स्वागत किया।

श्री प्रदीप शर्मा, श्री आर. ए .पाल श्री अभिमन्यु सिंह ,मनीष कोहली ,योगेश गुप्ता ,नितिन अग्निहोत्री ,सोनू पंडित आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में निम्नलिखित पूर्व पार्षद मनीष शर्मा ,जेपी पाल, प्रताप अहिरवार ,श्रीमती सुमन तिवारी ,श्रीमती अंजिला वर्मा ,श्री योगेश वर्मा, श्री संजीव मिश्रा, श्री राकेश साहू आदि पर्व पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *