कानपुर
14 अक्टूबर को भौती बाईपास पर एक सड़क हादसे में वीभत्स दुर्घटना में मृत हो गए पीएसआईटी के छात्र गरिमा त्रिपाठी आयुषी पटेल प्रतीक सिंह सतीश कुमार एवं चालक विजय साहू के परिवार जनों से कानपुर के सांसद रमेश अवस्थी ने उन सभी के घर पहुंच अपनी शोक संवेदना प्रकट की ।
श्री अवस्थी के साथ हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी भी साथ रहे ।
सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि आप सभी लोग मेरे परिवार की तरह है इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है इसकी भरपाई कर पाना हम सभी के लिए एक मुश्किल कार्य है ।
चालक विजय साहू के परिजनों से सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि हम मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता प्रदान हो एवं चालक की हर संभव मदद करेंगे परिवार के किसी सदस्य को रोजगार के भी साधन सृजित कराऊंगा।