कानपुर

 

कानपुर सीपी अखिल कुमार के दिशा निर्देशन में ऑपरेशन त्रिनेत्र से 72 घंटे के ही अंदर गायब हुए ई रिक्शा को पुलिस ने खोज निकाला।कानपुर के स्वरूप नगर थाना क्षेत्र के हैलेट अस्पताल से गायब हुए ई रिक्शा की लिखित तहरीर पर थाना प्रभारी सूर्यबली पाण्डेय के आदेशों का पालन करते हुए हैलेट चौकी प्रभारी इंदुकांत पांडे।हैलेट चौकी क्षेत्र से पूर्व में गायब हुए ई रिक्शा चालक द्वारा ई रिक्शा गायब होने की तहरीर देने पर चौकी प्रभारी के अथक प्रयासों से अपनी सहयोगी पुलिस टीम द्वारा ई रिक्शा को 72 घंटे में खोज निकाला।पीड़ित ई रिक्शा चालक द्वारा बताया गया कि हैलेट अस्पताल के अंदर से ई रिक्शा गायब हुआ था।पुलिस ने ई रिक्शा को हैलेट नहरिया से बरामद किया।पुलिस द्वारा ई रिक्शा चालक को बुलाकर ई रिक्शा सुपुर्द किया गया।ई रिक्शा चालक को ई रिक्शा मिलते ही चालक ने हैलेट चौकी प्रभारी एवं उनकी सहयोगी पुलिस टीम की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *