कानपुर
रिटेलर्स मीट हुआ आयोजित,
बढ़चढ़ कर लिया हिस्सा
कानपुर नगर के एक निजी होटल में मां लक्ष्मी ट्रेंडिंग कंपनी के द्वारा फ्रीमाइंड नोटबुक की प्रदर्शनी लगाकर रिटेलर्स मीट का आयोजन किया गया। आयोजक एवं डिस्टीब्यूटर अतुल श्रीवास्तव ने बताया की नगर के समस्त रिटेलर्स एवं व्यापारियों ने फ्रीमाइंड नोट बुक के सभी उत्पादों की प्रशंसा की। कार्यक्रम साहित्य भवन पब्लिकेशन के आलोक दुबे के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। आयोजक अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि फ़्रीमाइंड नोटबुक्स अपनी गुणवत्ता और नवाचार के उच्चतम मानकों के लिए जाना जाता है और पिछले कई दशकों से इसे कायम रखे हुए है। फ्रीमाइंड भारत का एकमात्र ब्रांड है जो अपनी नोटबुक्स एवं सभी प्रकार की ऑफिस व स्कूल स्टेशनरी पर स्पष्ट रूप से पेपर की गुणवत्ता जीएसएम और ब्राइटनेस का उल्लेख करता है, ताकि उपभोक्ताओं को उत्पाद की प्रामाणिकता और उच्च गुणवत्ता का आश्वासन मिल सके। पिछले कई दशकों से इस ब्रांड ने अपनी गुणवत्ता को बरकरार रखा है और आने वाले वर्षों में भी इस उत्कृष्टता को बनाए रखने का वादा करता है। फ़्रीमाइंड ने अपने रिटेलर्स के साथ नए व्यापारिक अवसरों और सहयोग पर चर्चा की, जिससे सभी उपस्थितगणों ने फ्रीमाइंड ब्रांड के उत्पादों की सराहना की। रिटेलर्स ने कंपनी की गुणवत्ता के प्रति समर्पण और ग्राहकों की संतुष्टि को विशेष रूप से सराहा। बर्रा स्थित आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नोटबुक विक्रेता शामिल हुए जहां सभी ने एक साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाकर पारिवारिक सदस्य होने का संदेश दिया। कार्यक्रम में रत्नेश त्रिपाठी ओमप्रकाश शर्मा विजय कुमार धीरेन्द्र कुमार रविन्द्र सिंह राकेश गुप्ता विजय सिंह संदीप पाण्डेय अतुल गुप्ता सहित काफी संख्या में रिटेलर्स मौजूद रहे।