*पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा जुलुस-ए-गौसिया के आयोजको, मौलवियों के साथ बैठक की, सम्बन्धित अधिकारियो को आगामी त्यौहार व यातायात व्यवस्था सुगम रखने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।*
आज दिनाँक 14.10.2024 को पुलिस आयुक्त महोदय के निर्देशन व अपर पुलिस आयुक्त महोदय (L/O) के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री राजेश कुमार सिंह ने थाना रावतपुर में आयोजको एवं मौलवियों के साथ बैठक की साथ ही आयोजको की समस्याओ को सुना और उसके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया,आगामी त्यौहार के दौरान यातायात व्यवस्था को सुरक्षित और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में पुलिस उपायुक्त ने आयोजको एवं मौलवियों से जुलुस के दौरान शहर में यातायात को नियंत्रित करने के लिए सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन जुलुस-ए-गौसिया के दौरान शहर में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगा।
इसके अलावा, पुलिस उपायुक्त ने आयोजको को अपने क्षेत्र में किसी भी अनहोनी की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन गौसिया के दौरान शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था करेगा इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर उपस्थित रहे |