पुखरायां । भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के झांसी और कानपुर हाइवे पर गदाईखेड़ा गांव के पास कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से रही मैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई । स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पुखरायां सीएचसी लाया गया,जहा पर डॉक्टर ने उपचार किया जिसमें तीन की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया।
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के झाँसी और कानपुर हाइवे पर कानपुर की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही मैजिक गदाई खेड़ा गांव के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई , चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग दौड़ कर आए बड़ी मशक्कत के बाद मैजिक से घायलों को निकाल कर पुखरायां सीएचसी लाया गया जहां पर डॉक्टर गोविन्द प्रसाद ने भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद नगर पुखरायां के निवासी सावित्री पत्नी उदयभान सिह 50 वर्ष औऱ आलोक कुमार 20 वर्ष , कानपुर नगर के बर्रा निवासी बन्दना पत्नी प्रमोद कुमार 35 वर्ष और प्रियंका पत्नी राजकुमार 40 वर्ष ,झींझक निवासी अंकिता पत्नी रामसरन 40 वर्ष का उपचार किया , जिसमे सावित्री , अंकिता और बन्दना की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रिफर किया गया है ।
2021-08-24