शिक्षकों ने भरी हुंकार, सीसामऊ से सपा फिर एक बार
कानपुर, आज समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के द्वारा आयोजित शैक्षिक विचार गोष्ठी हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज पी रोड कानपुर के शैक्षिक भवन में संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व कुलपति प्रोफेसर बी पांडे शामिल हुए।गोष्टी को संबोधित करते हुए प्रोफेसर बी पांडे ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी अनीति की राह पर चल रही है और उसको नीति पर लाने के लिए आज शिक्षकों ने हुंकार भरी है और सीसामऊ का उप चुनाव भारतीय जनता पार्टी को यह बता देगा कि अनीति नहीं नीति पर आपको चलना होगा शिक्षकों की तमाम समस्याएं व्याप्त हैं भारतीय जनता पार्टी की सरकार उनको नजरअंदाज कर रही शिक्षकों का शोषण हो रहा है पुरानी पेंशन बहाल न करके शिक्षकों का बुढ़ापा खराब किया जा रहा है वित्त विहीन शिक्षकों की दशा दयनीय है उस पर सरकार का ध्यान दें व्यावसायिक, तदर्थ,कंप्यूटर, राजकीय आश्रम पद्धति शिक्षकों का जीवन अधर में है मदरसा शिक्षकों के साथ सरकार द्वारा दोहरा मापदंड अपना रही है पांडे ने कहा कि सभी लोग मिलकर सरकार बदले समस्याओं का निदान होगा।कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव के द्वारा किया गया संचालन राष्ट्रीय सचिव सुनील बाजपेई के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आर्यनगर से शानदार आदरणीय अमिताभ बाजपेई, कैंट से विधायक मोहम्मद हसन रूमी सीसामऊ से समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी नसीम सोलंकी जी कानपुर महानगर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष फजल महमूद पूर्व विधायक सतीश निगम सरताज अंकल मरहूम हाजी मुस्ताक सोलंकी की धर्मपत्नी हज्जिन सोमेंद्र शर्मा,अशोक त्रिपाठी,यतीन्द्र शर्मा,मिंटू यादव वरुण यादव नीतेंद्र यादव,अनुराग सचान अनुग्रह त्रिपाठी आसिफ कादरी वरुण जायसवाल रजत मिश्रा बाबू सिंह यादव मोहित तिवारी संतोष चौहान संदीप सिंह राजेश कुमार दिलीप सिंह आशीष शुक्ला अमित दुबे संतोष शुक्ला डॉ संतोष यादव डॉक्टर रंजीत सिंह दीपा यादव दीपिका मिश्रा नसीम राज पप्पू मिर्जा जावेद जमील अंकुल राजन दीक्षित राकेश यादव विनोद कुमार यादव वरुण मेहता मुर्तजा अली इम्तियाज रसूल कुरैशी समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।