कानपुर
श्री माल रोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी ने आज सिंदूर पूजा कर मां को किया विदा
37 वें दुर्गा पूजन का हुआ भव्य आयोजन
कानपुर के मालरोड स्थित हीरा पन्ना ग्राउंड पर श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजन का 37 वा आयोजन सुंदर और भव्यता के साथ आज संपन्न हुआ । आज विजयदशमी के अगले दिन महिषासुर मर्दिनी के साथ साथ श्री गणेश भगवान और माता रिद्धि सिद्धि की प्रतिमाओं की सिंदूर पूजा कर उनको विदाई दी गई । मालरोड सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमेटी विगत 15 वर्षों से अनवरत यहां पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करती आ रही है इससे पूर्व 1988 से समिति का दुर्गा पूजन आयोजन माल रोड स्थित आर बी आई बैंक के सामने हुआ करता था । जगह की कमी के चलते दुर्गा पूजा का आयोजन स्थल 15 वर्ष पूर्व बदला गया जो आज तक यथावत चल रहा है । समिति से जुड़े बंगाली परिवारों ने आज बंगाली रीति रिवाज के अनुसार उदिया तिथि के चलते विजयदशमी के अगले दिन माता रानी की पूजन अर्चन करते हुए सिंदूर खेला किया ।
समिति सदस्य तरुण भौमिक और कमेटी के वाइस प्रेसिडेंट देवाशीष भौमिक ने बताया की इस बार महूर्त के चलते षष्ठी से लेकर नवमी और दशमी अगले दिन की सुबह भोर की बेला से लगे है जिस कारण आज विजय दशमी के अगले दिन उदिया तिथि के अनुसार आज माता रानी को यहां से विदाई दी जा रही है ।