ट्रक में लगी भीषड़ आग
धू धू कर के जल उठा ट्रक टला एक बड़ा हादसा
आज मिनी कंट्रोल को सूचना मिली कि थाना फजलगंज के अंतर्गत मिल एरिया पुलिस चौकी के सामने खड़े ट्रक UP93T6465 में आग लग गई।सूचना को तुरंत अमल में लाते हुए मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा के दिशा निर्देश पर एफएस फजलगंज से एक फायर टैंकर 7655 मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना किया।फायर कर्मियों ने सूझ बूझ व कड़ी मेहनत से पाया आग पर काबू पाया।आग को पूरी तरह बुझा दिया गया है।कोई जनहानि की सूचना नही है।