कानपुर
विजयदशमी के अवसर पर जहां पूरे देश में रावण के पुतले का दहन किया जा रहा है ।वही कानपुर में भी जगह-जगह रावण के पुतले को फूंका जा रहा है।जिसके चलते कानपुर की प्रसिद्ध परेड स्थित रामलीला में अहंकारी रावण का पुतला फूंका गया। इस दौरान जैसे ही रावण के पुतले में आग लगी तो पूरा मैदान जय श्री राम के नारों से गूंज उठा ।आपको बता दें कि पिछले 147 वर्षों से लगातार परेड ग्राउंड में भगवान राम की शोभायात्रा दशहरे के उपलक्ष में निकाली जाती है । जिसके बाद यह शोभायात्रा रामलीला ग्राउंड पहुंचती है । जहां पर राम रावण का युद्ध होता है और उसके बाद लेजर लाइट के जरिए आसमानी आतिशबाजी का अयोजन किया गया, उसके बाद रावण के पुतले में आग लगाई जाती है।इस बार रावण का 80 फिट का पुतला बनाया गया था।और पुतला दहन के पहले रावण के मुख से फूल और आंखों से अंगारे निकलते हुए दिखाई दिए जो लोगो के आकर्षण का केंद्र रहा।