छोटे बच्चों ने बनाया 35 फुट के रावण का पुतला

 

आज विजयदशमी का पर्व है असत्य पर सत्य की जीत का दिन है। पूरे कानपुर शहर में 100 से अधिक रावण के पुतले बनाए जाते हैं उनका दहन किया जाता है। जिससे समाज में एक संदेश जा सके की बुराई का अंत निश्चित है और हमेशा सत्य की जीत होती है। उसी कड़ी में कानपुर नगर के दौलतगंज मैदान में बनाया गया जो अपने आप में अनोखा है। रावण के पुतले में लाइटिंग के साथ-साथ उसकी आंखें भी चमकती हुई दिखाई दे रही है। बता दे की श्री फूल मतिमाता नवयुवक संघ कमेटी द्वारा पिछले 45 वर्षो से रावण दहन का कार्यक्रम का आयोजन बड़े धूम-धाम से दौलत गंज मैदान में मनाया जाता है… इस बार 45वां रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।आसपास क्षेत्र के लोग भरी मात्रा में रात को एकत्रित होते है और रात में कमेटी द्वारा आतिशबाजी का आयोजन के साथ रावण के पुतले दहन किया जाता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रज्जन अग्रवाल, अविरल गुप्ता,दीपक जैन , मनीष ओमर , सुधीर केसरवानी, अविनाश सिंह, ठाकुर सूरज सिंह,गौरव शुक्ला द्वारा कार्यक्रम का भव्य आयोजन प्रत्येक वर्ष किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *