नेत्र विभाग गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में वर्ड साइड डे पर कार्यक्रम का आयोजन

 

 

 

कानपुर, नेत्र विभाग गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में वर्ड साइड डे पर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कि मुख्य रूप से कानपुर ऑफ़्थेलमिक सोसाइटी के प्रेसिडेंट डॉक्टर मनीष महिंद्रा, एलियंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हरजीत कौर तथा नेत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रो शालिनी मोहन और समाजसेवी मदन गांधी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नेत्रदानी परिवार जनों को सम्मानित किया गया जिसमें मुख्य रूप से स्वर्गीय बहल तथा स्वर्गीय श्री मंगलानी के परिवार जन रहे । डॉक्टर शालिनी मोहन ने बताया कि इस वर्ष वर्ड साइड दे का थीम है “Love the Eyes of Children” अर्थात बच्चों की आँखों से प्यार करिए । इसलिए नेत्र विभाग में उन बच्चों को बुलाया गया जिनका की वहीं पर ऑपरेशन किया गया है और वो इस दुनिया को अब देख पा रहे हैं । उन बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत की जैसे की गाना गाना कहानियाँ सुनाना चुटकुले सुनाना और उन्हें पुरस्कार स्वरूप पेंटिंग का सामान दिया गया तथा साथ में अन्य चॉकलेट और जूस वग़ैरह खाने पीने का समान दिया गया । जिससे कि वो बहुतों उत्साहित हुए। इस अवसर पर डॉक्टर मनीष महिंद्रा ने कहा कि नेत्रदान करने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और यह कार्य से पुण्य कार्य और कोई भी नहीं हो सकता । एलियंस क्लब डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कौर ने कहा कि एलियंस क्लब समय समय पर नेत्र विभाग की मदद जिस प्रकार से भी संभव होगी करता रहेगा और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम में बच्चों तथा मरीज़ों का सहयोग करता रहेगा । इस अवसर पर नेत्र विभाग के असोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर पारुल सिंह,असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉक्टर सुरभी अग्रवाल,डॉक्टर स्नेहा रंजन सभी रेज़ीडेंट कर्मचारीगण और ऑटो मैट्रिक के छात्र एवं छात्राएँ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *