समाजवादियों के साथ निकले नौदेवी मंदिर दर्शन यात्रा
कानपुर, किदवई नगर विधानसभा प्रभारी समाजवादी नेता सुधांशु मिश्रा समाजवादियों के साथ निकले नौदेवी मंदिर दर्शन यात्रा पर सुधांशु मिश्रा ने कहा समाजवादी सरकार आने पर इस बार विधानसभा से देव दर्शन के लिये बुजुर्गो महिलाओं के लिये फ्री यात्रा की व्यवस्था करवाई जायेगी
नवरात्री में नौदेवी दर्शन में माथा टेक कर माता का आशीर्वाद लिया व पुनः समाजवादी सरकार बने यहीं प्रार्थना की किदवई नगर समाजवादी पार्टी के प्रभारी विधानसभा में स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिरो में भ्रमण कर आशीर्वाद लिया और भक्त जनों से मुलाक़ात कर कहा की हमारे नेता अखिलेश यादव द्वारा सैफई में केदारेस्वर मंदिर का निर्माण करवाया जा रहा है जिसको एक बार सभी को जरूर दर्शन करने जाना चाहिये उद्घाटन समरोह दौरान समाजवादियों द्वारा फ्री दर्शन यात्रा करवाई जायेगी
समाजवादी नेता सुधांशु मिश्रा के दर्शन यात्रा के पीछे यहीं सन्देश रहा की समाजवादी विचारा सब धर्मों का सम्मान करती है इंसानियत की बात करती है और जो लोग समाज को बाँट रहें है नफरत फैला रहें है ऐसे लोग किसी के सगे नहीं है वो बस अपना स्वार्थ सिद्ध कर रहें है!नवरात्री अवसर पर दर्शन यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से किदवई नगर विधानसभा के प्रभारी एडवोकेट सुधांशु मिश्रा, प्रशांत बाजपेई, युवराज, पंकज राणा, अंकित सिंह, देवांश, शिवम् सिंग, सागर यादव,अलोक बाजपेई, शुभम बाजपेई, राजा, दीपक, हर्षित खरे आदि सभी लोग उपस्थित रहें!