कानपुर
संपूर्ण क्रांति के महान योद्धा जयप्रकाश नारायण की 122 वी जयंती पर युवा सम्मेलन
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव को जयप्रकाश नारायण की मूर्ति पर माल्या अर्पण के लिए जाने पर सरकार द्वारा रोके जाने की कटु निंदा
जेपी आंदोलन के नेता नीतीश कुमार इस्तीफा देकर लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगे आए
कानपुर संपूर्ण क्रांति के महान योद्धा जयप्रकाश नारायण की 122वीं जयंती पर समाजवादी पार्टी की पीडीए यूथ टीम के प्रभारियों डिग्री कॉलेज के प्रतिभावान छात्रों एवं महिलाओं का युवा सम्मेलन सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में सपा कार्यालय में आरंभ हुआ।
जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया।युवा सम्मेलन में सर्वप्रथम अध्यक्ष जी ने जेपी के चित्र पर माल्या अर्पण करते हुए संपूर्ण क्रांति के महान योद्धा को नमन किया और सम्मेलन को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा की जय प्रकाश नारायण सन 1974 को कानपुर आए थे और एक विशाल सभा में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अहिंसात्मक आंदोलन करो और कहा कि डरना नहीं अभी हम जिंदा है तानाशाही प्रवृत्ति की सरकार के खिलाफ संघर्ष में युवा पीढ़ी झुकेगी पूरे देश में नौजवान सड़कों पर निकल रहा है।
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि जयप्रकाश नारायण संघर्षील जुझारू तथा आजादी की लड़ाई में अग्रणी रहकर संघर्ष किया और जयप्रकाश नारायण देश के महान जननायक विनय से क्रांति के शोधक भारत में समाजवाद की स्थापना भारत छोड़ो आंदोलन सर्वोदय आंदोलन चंबल के डाकुओं का समर्पण बिहार आंदोलन संपूर्ण क्रांति का आवाहन से लेकर दिल्ली की आधिनायक वादी सत्ता को उखाड़ कर लोकतंत्र की बहाली तक उन्होंने इतनी विविध रचनात्मक और सत्याग्रही भूमिकाओं का निर्वहन किया जो आज युवा पीढ़ी के लिए अनुकरणीय है।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि हमें समता मूलक समाज की मजबूती के साथ संस्कार युक्त अहिंसात्मक आंदोलन के जरिए जनता के हितों पर ध्यान देकर अग्रणी भूमिका निभाकर सोती व्यवस्था के लिए परिवर्तन का संदेश देना होगा।महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि लोकतंत्र में जेपी की मूर्ति पर माला पहनाने जाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी का आवास घेर कर बाड़ा बनाकर भाजपा लोकतंत्र की जड़ हिलाने का जो संदेश दिया है उसे सपा बर्दाश्त नहीं करेगी और समय आने पर अहिंसात्मक आंदोलन की रणनीति को अमली जामा पहनाने की तैयारी आरंभ कर दी गई है।युवा सम्मेलन में महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू,महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,अनवर अली मिर्जा, साहिबे आलम सोनू,अरमान खान,,अर्पित त्रिवेदी,मुमताज मंसूरी,अरशद दद्दा,मुर्तजा खान,सुलेखा यादव,मनोरमा त्रिवेदी,महिमा शर्मा,रीता,बेबी,सुमन, गुडडी अमन इदरीसी असिफ खोखर, शमीम बबलू आदि लोग मौजूद रहे।