कानपुर
साढ़ थाना क्षेत्र के असेनिया गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में बीते दिन विद्यालय अध्यपिकाओ की लापरवाही के चलते एक तीन वर्षीय मासूम ने दम तोड़ दिया।जिस दौरान आक्रोशित परिजनों ने शव रखकर साढ़ जहानाबाद रोड जामकर हंगामा काटते हुए कार्रवाई की मांग की।वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वाशन देते हुए मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।वही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
जानकारी के मुताबिक साढ़ थाना क्षेत्र की बिरहर चौंकी अंर्तगत असेनिया गांव के रहने वाले रामबाबू पाल का तीन वर्षीय मासूम निखिल गांव के ही आंगनबाड़ी केन्द्र पर पड़ने गया था दोपहर को किसी तरह वो खेलता हुआ आंगनवाड़ी केंद्र में स्थित टॉयलेट में चला गया और वहां रक्खे किसी जहरीले पदार्थ को पी लिया। जानकारी होने पर आंगन बाड़ी कार्यकर्ती ने बच्चे को घर भेज दिया।जिस दौरान मासूम की हालत बिगड़ी पर परिजन आनन फानन में उसे लेकर जहानाबाद सीएसी गए।जहां डाक्टरों ने मासूम की हालत को गंभीर बताते हुए मासूम को रेफर कर दिया।जहां फतेहपुर अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मासूम की मौत हो गई ।मासूम की मौत से गुस्साए परिजनों ने वापस आकर शव रखकर असेनिया गांव के सामने जहानबाद साढ़ रोड में जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे साढ़ प्रभारी निरीक्षक ने परिजनो को समझा कर जाम खुला शव को पीएम हेतु भेज दिया है।फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।