कक्ष निरीक्षक ने पर्ची से कराई नकल,पुलिस कर रही जांच
महाराजपुर में एसएससी एमटीएस परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थी और कक्ष निरीक्षक पर्ची देने के आरोप में मुख्य रूप से पकड़े गए। सीसी फुटेज में कक्ष निरीक्षक अभ्यर्थी को पर्ची देते हुए भी दिखा।पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करने की बात कही। अब मामले की पूर्ण जांच भी की जा रही है। बताया गया कि आरोपी अभ्यर्थी गोरखपुर और कक्ष निरीक्षक महाराजपुर का मुख्य रूप से रहने वाला है।महाराजपुर स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में एसएससी की एमटीएस परीक्षा के दौरान एक अभ्यर्थी के पास से पर्ची भी मिली है। जांच में सीसी फुटेज में कक्ष निरीक्षक उसे पर्ची देते हुए भी दिख रहा है।तलाशी में मिली पर्ची से प्रश्नों का उत्तर जैसा कुछ लिखा भी था। दोनों को महाराजपुर पुलिस के हवाले कर थाने में मुख्य तहरीर भी दी गई है। पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा लिखे जाने की मुख्य बात कह रही है।