कानपुर ब्रेकिंग
योगी राज में थाने के अन्दर बीजेपी नेता के साथ ये क्या हुआ।
भारतीय जनता पार्टी के नेता के साथ कानपुर के काकादेव पुलिस का टकराव।
बीजेपी के नेता को थानेदार ने थाने के अन्दर टाइट कर दिया कहा बोलो किसे बात करे ? वीडियो हुआ वायरल।
काकादेव थानेदार और बीजेपी नेता का ये वीडियो काकादेव थाने के अन्दर का है।
एक तरफ थानेदार बीजेपी नेता को बन्द करने की धमकी भी देते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे है।
किसी आयोजन की परमिशन को लेकर हुआ टकराव।
वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल।
सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हो रहे उपरोक्त वीडियो के सन्दर्भ में अवगत कराना है कि उक्त वीडियो लगभग एक माह पूर्व का है, जब गणेश प्रतिमा स्थापित हो रही थी। काकादेव क्षेत्र स्थित श्यामलीला अपार्टमेंट के बाहर रावतपुर थाना क्षेत्र के कुछ लड़के गणेश प्रतिमा को स्थापित कर रहे थे, जिनका मोहल्ले के स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किया जा रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा इस संबंध में सूचना दिए जाने पर मौके पर जाकर प्रतिमा स्थापित कर रहे लोगों से परमिशन लेने को कहा गया था। तत्पश्चात कार्यक्रम शांति पूर्वक संपन्न कराया गया था।