अधिकारियों की लापरवाही से जनता की जान आफत में है

 

कल्याणपुर के आवास विकास सत्यम बिहार में सीवर ओवरफ्लो संक्रामक बीमारियों का डर।

 

कानपुर नगर, शहर में कई पाश इलाके में रहने वाले लोग फीवर की समस्या से परेशान है कल्याणपुर आवास विकास सत्यम विहार एच सेक्टर में भी इनमें से एक है जहां सीवर का गंदा पानी चैंबर से ओवरफ्लो होकर बाहर निकल रहा है पिछले दो हफ्ते से बनी समस्या स्थानीय लोगों के लिए नासूर बन गई है घरों के बाहर भर रहे गंदे पानी की वजह से अब डेंगू समेत कई संक्रमांक बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है क्षेत्रीय लोगों ने कहा है की समस्या दुरुस्त नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा कल्याणपुर आवास विकास सत्यम बिहार में रहने वाले दीपू शर्मा और रणबीर सिंह ने बताया कि कई बार ठेकेदार अजय कुमार और क्षेत्रीय अधिकारी सुनील मौर्या से शिकायत करी है लेकिन सुनील मौर्या अंनसुना कर देते हैं जेई साहब झूठा आश्वासन हर बार देते हैं समस्या जस की तस बनी रहती है आखिर बेलगाम अधिकारी किसकी शह पर सरकार की छवि को बट्टा लगाने का काम कर रहे हैं वहीं इन अधिकारियों की गलतियों का खामियाजा स्थानी जनता को भुगतना पड़ रहा है एक और इस मौसम में जहां नई-नई बीमारियां पैर पसारने लगती है तो दूसरी ओर अधिकारियों की लापरवाही बड़ी अनहोनी को दावत दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *