पूर्व सांसद स्वर्गीय दीपक कुमार की 57 वी जयंती मनाई

 

 

 

कानपुर, शुक्रवार मनोहर लाल महाविद्यालय जाजमऊ कानपुर में स्व० मनोहर लाल एडवोकेट पूर्व सांसद प्रदेश अध्यक्ष नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन एवं स्व० गंगाश्री देवी के कनिष्ठ पुत्र, रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट आफ इण्डिया पूर्व विधायक राष्ट्रीय महासचिव नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन के अनुज व डा० अभिनव कुमार पूर्व प्रत्याशी समाजवादी पार्टी 165 उन्नाव विधानसभा के पिता स्व० दीपक कुमार पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय लोधी निषाद बिन्द कश्यप एकता समता महासभा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नेशनल एसोसियेशन आफ फिशरमेन की 57 वीं जयन्ती अमिताभ बाजपेई विधायक, मो० हसन रूमी विधायक, राजाराम पाल पूर्व सांसद, जगराम सिंह यादव पूर्व विधायक, मुनीद्र शुक्ला पूर्व विधायक अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ग्रामीण कानपुर, योगेश वर्मा पूर्व पार्षद,अंजिला वर्मा पूर्व पार्षद, मदन लाल भाटिया पूर्व पार्षद,अशोक केशरवानी पूर्व पार्षद, ललित मोहन श्रीवास्तव पूर्व पार्षद, राजनैतिक सामाजिक एवं गणमान्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों की उपस्थिति में बड़ी धूमधाम से मनाई गयी।स्व० दीपक कुमार प्रारम्भ से ही छात्र राजनीति में सक्रिय रहे। वर्ष 1989 में नगर महापालिका कानपुर के वार्ड नं0 48 के सभासद चुनाव में भारी मतों से विजयी हुए। वर्ष 1994 में पिता मनोहर लाल एड०, मंत्री उ०प्र०, पूर्व सांसद के निधन के बाद सक्रिय रूप से समाज सेवा एवं राजनीति मे पूर्ण रूप से जुड़े व स्व० पिता के निधन से पद रिक्त उन्नाव विधान सभा क्षेत्र से वर्ष 1995 के उप चुनाव में समाजवादी पार्टी से लड़े तथा भारी मतों से विजयी हुए।उन्नाव जिला अस्पताल में ट्रामा सेंन्टर की स्थापना करायी गंगा घाट नगर पालिका में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण जनपद उन्नाव के विकास खण्ड सिकन्दरपुर सरोसी के ग्राम पटकापुर तथा अमलोना ग्राम के बीच एवं अतरी एवं प्यारेपुर के बीच लघु सेतु का निर्माण त्वरित योजनान्र्तगत कराया,वन्दनपुरवा से मरौंदा मझवारा तक लं० 3.62 किमी सड़क निर्माण कराया गया,गंगा बैराज से गरेरेपुरवा तक सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराया,एस०आर०सी०सी०रोड किमी 9 से 20 तक चौड़ीकरण का कार्य कराया,सिटी जेल ड्रेन उन्नाव किमी 0.950 से किमी 29.800 तक पक्का कराया! रामकुमार एडवोकेट एकलव्य कुमार अविजित कुमार डॉ अभिनव कुमार अनुभव कुमार,मंटू कटियार, अंशू रावत, साहब लाल लोधी, कुलदीप वर्मा, दीपक वर्मा, सनी रावत, शालू रावत, साहिल विमल, ओमकार यादव, रजनेश लोधी, भीम यादव, नीलेन्द्र लोधी, अजय यादव, आदि लोग रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *