कानपुर

 

नाको की एचआईवी एड्स पर सम्पूर्ण सुरक्षा कार्यशाला का हुआ आयोजन जागरूकता अभियान से 2030 तक सम्पूर्ण उन्मूलन का रक्खा टारगेट

 

नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले सुरक्षा से सम्पूर्ण सुरक्षा तक कार्यशाला का आज उर्सला अस्पताल के सभागार में आयोजन किया गया । इस कार्यशाला के माध्यम से एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने और 2030 तक एचआईवी एड्स के सम्पूर्ण उन्मूलन का टारगेट तय किया गया ।

यू एच एम जिला पुरुष चिकित्सालय कानपुर में आज नाको की तरफ से एचआईवी एड्स जागरुकता के उद्देश के लिए एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर एच डी अग्रवाल ने बताया की आज हमने एचआईवी एड्स नेगेटिव लोगों को जागरूकता के माध्यम से प्रेरित करना हमारा प्रमुख उद्देश है इसके साथ ही एचआईवी एड्स पॉजिटिव लोगों से किस प्रकार इसके प्रसार को रोका जाए और क्या क्या उपाय किए जाना आवश्यक है आज की इस कार्यशाला का प्रमुख उद्देश रहा । आज नाको की तरफ से एचआईवी एड्स नेगेटिव लोगों के साथ काम करने वाले वारियर्स को सर्टिफिकेट दे कर उनकी हौसला अफजाई भी की गई । इन सब के साथ ही यह भी तय किया गया की 2030 तक एचआईवी एड्स के प्रसार का सम्पूर्ण उन्मूलन किस प्रकार किया जाए । आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सम्पूर्ण सुरक्षा केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ रिचा बाजपेई, जिला क्षय अधिकारी डॉ रविंद्र प्रताप मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बाल चंद्र पाल आदि मौजूद रहे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *