कानपुर
त्योहारों के सीजन में संवेदनशील स्थानों की सघन निगरानी शुरू, पुलिस एक्टिव मोड पर, पैदल गश्त और रूट मार्च कर सुरक्षा का करवाया एहसास
त्योहारी सीजन में जहां एक तरफ आम नागरिक सड़कों पर उतर कर खरीददारी में व्यस्त है और व्यापारी वर्ग दुकानदारी में मशगूल दिखाई दे रहा है वहीं कानपुर शहर की पुलिस आम जनमानस की सुरक्षा के लिए सड़कों पर पैदल गश्त लगा कर उन्हे सुरक्षा का एहसास कराने की कोशिश में जुट गई है । ऐसा ही कुछ आज देखने को मिला जब परेड चौराहे के आस पास अति संवेदन शील इलाकों में अचानक ही पुलिस की हलचल बढ़ गई । आज जुमा की नमाज के पहले सद्भावना चौकी पर अचानक कानपुर पुलिस की क्यू आर टी टीम और पी ए सी की टुकड़ियां इकट्ठी हो गई और एसीपी कर्नलगंज डाक्टर अभिषेक के नेतृत्व में पूरे इलाके में पैदल गश्त शुरू कर दी ।
एसीपी कर्नलगंज डाक्टर अभिषेक ने बताया की त्योहारी सीजन में आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराने के उद्देश्य से और क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए पैदल गश्त और रूट मार्च किया गया है । फिलहाल पूरी सावधानी बरती जा रही है और कानपुर पुलिस कानपुर की जनता की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए तैयार है । पुलिस की रैपिड रिस्पांस टीमें और पी ए सी को तैयार रहने के निर्देश दे दिए गए है । संदिग्धों पर सोशल मीडिया और एल आई यू के जरिए नजर रखी जा रही है । कानपुर की जनता की शांति को बरकरार रखना कानपुर पुलिस का प्रमुख उद्देश्य है ।