सोशल आउटरीच कांग्रेस ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपा
कानपुर, उत्तर प्रदेश सोशल आउटरीच कांग्रेस विभाग के आह्वान पर शबनम आदिल ऐडवोकेट कानपुर नगर सचिव प्रभारी सोशल आउटरीच कांग्रेस कमेंटी के द्वारा जिलाधिकारी कानपुर नगर के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री से कुछ सवालों ले कर ज्ञापन दिया गया है। उक्त सवाल निम्लिखित हैं।? प्रदेश की जनता के कुछ सवाल उत्तर प्रदेश में हुए हजारों एनकाउंटरों से हासिल क्या हुआ क्या अपराध खत्म हो गया ? अपराधी यूपी से भाग गये हमारी बहन/बेटियाँ बेख़ौफ घर से बाहर निकलने लगीं सड़कों से भय समाप्त हो गया? वसूली रंगदारी समाप्त हो गई? या सिर्फ रंगदारों के गमझे का रंग बदल गया?रोज दर्जन से अधिक रेप और गैंगरेप हो रहे हैं, हत्यायें हो रही हैं, चोरी-डकैती-छिनैती रुक नहीं रही। नशाखोरी बढ़ती जा रही है। अपराधी और माफिया सरकारी संरक्षण में घूम रहे हैं। इसके लिए कौन उत्तरदाई हैआँकड़े कहते हैं यूपी पुलिस पर रोजाना से पांच हमले हो रहे हैं। कानून के मुताबिक़ पुलिस गोली तभी चलाती है जब उसपर हमले आदि का ख़तरा हो। तो फिर अपराधियों के थर-थर काँपने वाले बयान का क्या हुआ आज आंसू किसी बहन की आंख में हैं, कल किसी बहन के आंख में थे, कल को किसी और बहन की आंख में होंगे आखिर ये कब तक ऐसे ही चलता रहेगा क्या किसी के भी साथ न्याय हुआ अमीरों को छोड़कर क्या किसी की सुनवाई हो रही है? आर्थिक रूप से अक्षम/गरीब को न्याय कैसे मिलेगा क्या यह आपका न्याय है जनता की पहली प्रतिक्रिया यही आ रही है कि यादव के एनकाउंटर पर सवाल उठा तो ठाकुर को मार दिया आखिर यह रक्तपिपासा कब शांत होगी यह सब किसके दिशा निर्देश पर हो रहा है
यह तत्काल बंद होना चाहिए।