कानपुर
नवरात्र के पर्व पर शहर में जगह-जगह होने वाले डांडिया कार्यक्रम को लेकर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज चकेरी थाना प्रभारी से मिला और उन्हें अपना ज्ञापन सौपा। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जिला अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि नवरात्र के पर्व पर शहर में जगह-जगह डांडिया नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है।इस डांडिया कार्यक्रम में हिंदू समाज के साथ-साथ गैर हिंदू समाज भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराता है। डांडिया कार्यक्रम हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। तथा मां दुर्गा का पूजन करने के लिए एक माध्यम है।इस कार्यक्रम में गैर हिंदुओं का प्रवेश हर हालत में वर्जित होना चाहिए। इसी मामले को लेकर आज हम लोगों ने चकेरी थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया है साथ ही कल जिलाधिकारी कानपुर व पुलिस कमिश्नर को भी ज्ञापन देकर डांडिया महोत्सव की पवित्रता को सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। जिला अध्यक्ष ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर जिला प्रशासन ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो बजरंग दल कार्यकर्ता टोलिया बनाकर डांडिया कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा गैर हिंदुओं को उन्हीं की भाषा में समझने का प्रयत्न करेंगे।