सोने चांदी में हॉलमार्क और एचयुआईडी की विसंगतियों के चलते सर्राफा कारोबारियों ने एक दिवसीय हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया,,,कानपुर के बड़े और छोटे सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानों को ताला बंद कर दिया,,,
उत्तर प्रदेश सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा का कहना है कि सभी सर्राफा कारोबारी हॉलमार्क का विरोध नहीं कर रहे,,,उनका कहना है की भारत सरकार सराफा व्यवसाय को बर्बाद करने में लगी है,,,उन्होंने बताया की इस सम्बन्ध में कई बार वार्ता की जा चुकी है,,,लेकिन कोई किसी भी बात का हल नहीं निकल रहा है,,,इसलिए पूरे उत्तर प्रदेश में सोमवार के दिन सराफा कारोबारी अपने व्यवसाय को बंद करके विरोध जता रहे है,,,
उन्होंने बताया की एचयुआईडी लागू होने पर बहुत समस्या होगी,,,क्योकि लिखा पढ़ी ज्यादा बढ़ जायेगी,,,चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इसको दूर नहीं किया गया तो आने वाले समय में इस पर फिर से विचार कर रणनीति बनाई जायेगी,,,|