एंकर : एशिया की सबसे बड़ी कोचिंग मंडी कही जाने वाली कानपुर की प्रसिद्ध काकादेव कोचिंग मंडी में एक शिक्षक द्वारा छात्रा के साथ अश्लील हरकतें करने के संबंध में पुलिस की कार्रवाई के बाद अब मामला तूल पकड़ता जा रहा है । ऐसे में मंगलवार को जहां काकादेव कोचिंग मंडी में एक और बजरंग दल के कार्यकताओं ने शिक्षक साहिल सिद्दीकी का पुतला फूँककर अपना विरोध प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी ओर कोचिंग के छात्र छात्राओं ने जेल गए मुस्लिम शिक्षक के समर्थन में जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया ,,,,
बताते चले बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शिक्षक साहिल सिद्दीकी अपनी स्टूडेंट के साथ क्लास रूम में अश्लील हरकतें करते देखा गया था । इस वीडियो को देखकर कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने शिक्षक साहिल सिद्दीकी के खिलाफ काकादेव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद काकादेव थाने की पुलिस ने आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,,,,
वही इस पूरे मामले में छात्र व छात्राओं का कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव पर आरोप है कि उन्होंने पूरी फीस ले ली और जब लास्ट सेमेस्टर बचा है तो शिक्षक साहिल सिद्दीकी को जेल भिजवा दिया, छात्र छात्राओं का कहना है कि शिक्षक साहिल सिद्दकी के जेल जाने से उनका कोर्स लास्ट सेमेस्टर में पिछड़ता जा रहा है जिसका उनके भविष्य पर बड़ा असर पड़ेगा ।