भारत ने 17.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यशस्वी जायसवाल ने 51 रन बनाए। कोहली 29 रन पर नाबाद रहे। विकेटकीपर ऋषभ पंत ने चौका जमाते हुए टीम को जीत दिलाई।
बांग्लादेश ने दूसरी पारी में 146 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को जीत के लिए 95 रनों का लक्ष्य मिला है. ओपनर शादमान इस्लाम ने 50 और मुश्फिकुर रहीम 37 रन बनाए। भारतीय टीम की ओर से रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट लिए। एक विकेट आकाश दीप को मिला। सुबह ही आर अश्विन ने तीसरा विकेट चटका दिया।