कानपुर 29 सितंबर रविवार

देश के प्रधानमंत्री श्री *नरेंद्र मोदी* ने आज देश की जनता के समक्ष मन की बात के अपने 114वें संस्करण को साझा किया ।

जिसमे श्री मोदी ने कहा की पिछले कुछ सप्ताह से देश के अलग-अलग हिस्सों में जबरदस्त बारिश हो रही है I बारिश का ये मौसम, हमें याद दिलाता है कि ‘जल-संरक्षण’ कितना जरूरी है, पानी बचाना कितना जरूरी है I बारिश के दिनों में बचाया गया पानी, जल संकट के महीनों में बहुत मदद करता है, और यही ‘Catch the Rain‘ जैसे अभियानों की भावना है I मुझे खुशी है कि पानी के संरक्षण को लेकर कई लोग नई पहल कर रहे हैं I ऐसा ही एक प्रयास उत्तर प्रदेश के झांसी में देखने को मिला है I आप जानते ही हैं कि ‘झांसी’ बुंदेलखंड में है, जिसकी पहचान, पानी की किल्लत से जुड़ी हुई है I यहाँ, झांसी में कुछ महिलाओं ने घुरारी नदी को नया जीवन दिया है I ये महिलाएं Self help group से जुड़ी हैं और उन्होनें ‘जल सहेली’ बनकर इस अभियान का नेतृत्व किया है I इन महिलाओं ने मृतप्राय हो चुकी घुरारी नदी को जिस तरह से बचाया है, उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी I इन जल सहेलियों ने बोरियों में बालू भरकर चेकडैम (Check Dam) तैयार किया, बारिश का पानी बर्बाद होने से रोका और नदी को पानी से लबालब कर दिया I इन महिलाओं ने सैकड़ों जलाशयों के निर्माण और उनके Revival में भी बढ़-चढ़कर हाथ बटाया है I इससे इस क्षेत्र के लोगों की पानी की समस्या तो दूर हुई ही है, उनके चेहरों पर, खुशियां भी लौट आई हैं I

आज मन की बात कार्यक्रम को कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी बूथों पर क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले प्रदेश से लेकर बूथ तक के पदाधिकारियों ने अपने अपने आवंटित बूथों पर सुना ।

मन की बात कार्यक्रम के उपरांत उन बूथों पर जहां सदस्यता का लक्ष्य पूर्ण नहीं हुआ उन बूथों पर वृहत सदस्यता अभियान भी चलाएगा ।

मन की बात के क्षेत्रीय संयोजक *अनूप अवस्थी* ने बताया की कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में 17845 बूथ पर मोदी जी की मां की बात का कार्यक्रम सुना गया और 78 हजार सदस्य भाजपा के बनाए गए ।

भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष *प्रकाश पाल* ने सीसामऊ विधानसभा के बूथ नंबर 134 पर बूथ समिति के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को सुना एवं बूथ पर संपर्क कर सदस्यता अभियान को गति दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *