कानपुर
कानपुर के फजलगंज थाना अंतर्गत बिल्हौर में बस चालक के एक्सीडेंट से मृत्यु होने के बाद मृत युवक के परिजनों एवं महिलाओं के द्वारा यूपीएसआरटीसी के डिपो का घेराव कर प्रदर्शन किया गया।
युवक के परिजनों के द्वारा डिपो का घेराव करते हुए मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।मृत बस चालक की जान जाने के बाद रोडबेज बस डिपो का सड़क पर लेटकर घेराव किया और रोड जाम कर दी।
कानपुर के फजलगंज थाना क्षेत्र में फजलगंज से बीओबी चौराहा जाने वाली सड़क पर कुछ दिनों पहले सविंधा बस चालक की बिल्हौर में सड़क दुर्घटना के चलते मृत्यु हो जाने के चलते परिवारी जनों की महिलाओं ने सड़क जाम की थी।परिवार जनों के अनुसार मृत बस चालक के परिवार में छोटे छोटे बच्चे की देखभाल और परिवार की देखभाल कौन करेगा।प्रदर्शन कर रहे लोगो ने डिपो का घेराव कर परिवार जनों की मुआवजे मांग की।यातयात विभाग के ट्रैफिक के टी एस आई अखिलेश दीक्षित एवं उनकी सहयोगी यातयात पुलिस की तत्परता से संबंधित थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से फजलगंज थाना प्रभारी सुनील सिंह अपनी सहयोगी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर परिवार के लोगो को न्याय दिलाने की बात कहकर परिवार के लोगो को थाने में ला कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया।