कानपुर में इंडिया/बांग्लादेश टेस्ट मैच का आज दूसरा दिन है। मैच 9.30 बजे से शुरू होना था, लेकिन तेज बारिश के चलते शुरू नहीं हुआ है। मैदान को कवर कर दिया गया है।ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंची दोनों टीम वापस होटल के लिए रवाना हो गईं। अगर बारिश बंद हुई तो मैच 12.30 बजे से शुरू होगा।मैच न होने से फैन्स मायूस हो गए। वह अभी भी स्टेडियम में डटे हैं। वहीं शुक्रवार को बांग्लादेशी फैन टाइगर बॉबी के साथ झड़प और विहिप के प्रदर्शन के बाद स्टेडियम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जगह-जगह 47 एटीएस कमांडो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ तैनात हैं।वहीं, दोनों ही टीमें सुबह सवा आठ बजे ग्रीन पार्क स्टेडियम के ड्रेसिंग रूम में आई और एक घंटा रुकने के बाद वापस होटल चली गईं। मैच रेफरी जेफ क्रो ने मैदान का जायजा लिया और कहा कि दोपहर एक बजे यदि बारिश रुकती है तो ही आगे के खेल के बारे में निर्णय लिया जाएगा।
2024-09-28