उन्नाव
अपराधी व पुलिस के बीच में एक बार फिर मुठभेड़
थाना बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी पतारसी कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई।
जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल उक्त दोनों बदमाशों की पहचान क्रमशः चंद्रकेश एवं अमरेश निवासीगण प्रतापगढ़ के रूप में हुई है।
जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट एवं थाना बीघापुर में दिनांक 20.09.2024 को 40,000 रुपए की लूट कारित करना स्वीकार किया है उनके कब्जे से लूट के ₹13,500 मौके पर बरामद हुए हैं तथा साथ ही दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों घायलों को अस्पताल बीघापुर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।उक्त संबंध में श्री अखिलेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव (उत्तरी) द्वारा दी गयी बाइट