कानपुर

 

ग्रीनपार्क टेस्ट मैच पर बारिश डाल सकती है खलल, तिरपाल डाल कर पिच का बचाव का प्रयास

 

कानपुर के ग्रीनपार्क में कल भारत – बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच होना है, लेकिन मौसम विभाग की चेतावनी के चलते सभी के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ी हुई है । आयोजक हो या फिर क्रिकेट प्रेमी सभी अपने चहेते सितारों की झलक पाने को बेताब है । वहीं ग्रीनपार्क की पिच और मैदान पर तिरपाल और पन्नी बिछाकर उसकी सुरक्षा की जा रही है ।

 

विगत कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे शहर वासी अब बारिश न होने की दुआएं मांग रहे है कारण सिर्फ एक ही है कल कानपुर के ग्रीनपार्क में चमकने वाले क्रिकेट के सितारों को देखने की लालसा । चाहे विराट हो या हिटमैन या फिर चाइनामैन सभी कल ग्रीनपार्क में अपनी चमक बिखेरने को तैयार बैठे है । लेकिन पूर्व से अनुमानित बारिश कल होने वाले क्रिकेट मैच में विलेन का रोल निभाने वाली है इस बात से सभी के माथे पर बल पड़ गए है । ग्रीनपार्क का स्टाफ और पिच क्यूरेटर मैदान के साथ साथ पिच को भी बारिश से बचाने का पूरा प्रयास कर रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *