कानपुर
टीम इंडिया के खिलाफ शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच ने पहले बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने क्रिकेट के दो फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. ग्रीनपार्क में बारिश से प्रभावित प्रैक्टिस सेशन के बाद जब शाकिब अल हसन प्रेस कांफ्रेंस में आए तो उन्होंने अपने संन्यास का ऐलान किया. उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ दिया है. वहीं, टेस्ट फॉर्मेट को लेकर कहा कि विदेश में यह उनका अंतिम टेस्ट मैच है.उन्होंने इच्छा जताई कि अगले महीने मीरपुर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज में मीरपुर टेस्ट उनका आखिरी टेस्ट मैच हो सकता है लेकिन इसके बारे में बांग्लादेश के चयनकर्ता निर्णय लेंगे. हालांकि, कहा जा रहा है कि शाकिब अल हसन को उस सीरीज में खेलने के लिए सुरक्षा मंजूरी नहीं मिलती है तो कानपुर टेस्ट मैच उनके टेस्ट करियर का आखिरी मैच होगा.प्रेस कांफ्रेेस के दौरान शाकिब ने कहा कि मैंने बीसीबी से मीरपुर में अपना आखिरी टेस्ट खेलने की इच्छा जताई है. मैंने यह बात बीसीबी को बताई है, वे मुझसे सहमत हैं. वे सब कुछ व्यवस्थित करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि मैं बांग्लादेश जा सकूं. अगर ऐसा नहीं होता है, तो कानपुर में भारत के खिलाफ मैच टेस्ट क्रिकेट में मेरा आखिरी मैच होगा. इसके साथ ही शाकिब ने टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास का ऐलान किया और कहा कि वह खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में अपना आखिरी मैच टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेल चुके हैं.