कानपुर
बाबू पुरवा थाना क्षेत्र में लूट और चोरी की घटनाएं अब आम बात हो चुकी है।
चोर और लुटेरे लगातार पुलिश गश्त की पोल खोलकर घटनाओं को दे रहे है अंजाम।
चोरी करने वाले दो चोरों पर बगाही चौकी पुलिस लगाम लगाने में है मजबूर।
बगाही चौकी इलाके के बगाही क्षेत्र में घूम घूम कर चोर कर रहे आतंक।
देर रात दो चोरों ने गली से उड़ाया ई-वाहन।
करीब एक सप्ताह पूर्व उसी गली में अपाचे बाइक सवारो ने ट्रक की बैट्री चोरी घटना को दिया था अंजाम।
बगाही चौकी पुलिस चोरो की तलाश ही कर रही थी कि आज देर रात चोरों ने पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए दूसरी घटना को दे दिया अंजाम।
दोनो घटनाये सीसीटीवी में हुई कैद।
बाबू पुरवा थाना इलाके से दो दिन पूर्व अपाचे बाइक भी हुई थी चोरी।
वही, नयापुल से बर्रा निवासी रचना का बैग व सेंट्रल पार्क से सत्य प्रकाश से हुई थी चेन लूट।
पुलिस कैमरे खंगालने में जुटी।
थाना बाबू पुरवा का है पूरा मामला।