आज पुरे देश में बहन अपने भाइयो की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांध कर उनके लम्बी उम्र की दुआ कर रही है और भाई भी अपनी बहनो को जिंदगी भर रक्षा का वचन देकर इस रक्षा बंधन को मना रहे है |
वही गंगा जमुना के बीच बसा कानपुर शहर की मुस्लिम परिवार की मुस्लिम बहने बर्षो से अपने यशोदानगर क्षेत्र के हिन्दू भाइयो को राखी बांध कर इस गंगा जमुनी तहजीब और हिन्दू मुस्लिम के प्रेम की एक अनूठी मिशाल दे रही है |
यह मुस्लिम बहने पुरे हिन्दू रीती रिवाज से इस पर्व को आज के दिन सज संवर के व पूजा की थाली को लेकर इन भाइयो को तिलक कर उनकी कलाइयों पर राखी बांध कर उनकी आरती उतारती है और इनके हिन्दू भाई भी इन बहेनो के पैर छूकर इनका आशीर्वाद लेते है और इन्हे नेग के साथ इनकी रक्षा का वचन भी देते है |
2021-08-23