ब्रांडेड फूड के साथ कानपुरिया खाने के आइटम के भी स्टॉल ग्रीनपार्क में लगेंगे। दर्शकों को वाजिब दाम में यह सब मिले इसकी कवायद की जा रही है। यह बात ग्रीनपार्क में वेन्यू डायरेक्ट डा. संजय कपूर ने पत्रकारों को बताई।उन्होंने कहा कि क्रिकेट प्रेमियों को ब्रेड मक्खन, जलेबी, छोला भटूरा जैसे लजीज खाने का सामान स्टॉल पर मिलेगा। यहां पिज्जा हट समेत कई ब्रांडेड फूड के स्टॉल लगाए जा रहे हैं।उन्होंने कहा कि भारत और बांग्लादेश के दूसरे टेस्ट को यादगार बनाने की पूरी तैयारी यूपीसीए ने कर ली है। शहर और पूरे स्टेडियम को दुल्हन की तरह सजा दिया है। स्टेडियम में सभी इंट्री गेट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जायेंगे। इस बार मैच की थीम को ‘चमकेगा कानपुर, चमकेगा ग्रीनपार्क’ नाम दिया गया है। मैच को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए यू पी सी ए प्रतिबद्ध है। कोशिश है कि पानी की बोतल की जगह कागज के गिलास में दर्शकों को पानी पिलाया जाये।संजय कपूर ने बताया कि ग्रीनपार्क के आसपास वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था पुलिस विभाग से मिलकर की जाएगी। मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसपर फोकस किया जा रहा हैं।क्रिकेट मैच देखने आने वाले स्कूली बच्चों के लंच की व्यवस्था भी यूपीसीए कर रही है। बच्चे मैच का आनंद लें और भोजन की व्यवस्था यूपीसीए की ओर से की जाएगी। स्कूली बच्चे या अन्य कोई भी टिफिन बॉक्स अन्य प्रतिबंधित सामग्री ग्रीनपार्क में नहीं ले जा सकेंगे। प्रतिबंधित सामग्री की लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी।भारत- बांग्लादेश टेस्ट मैच की आनलाइन टिकट बिक्री पहले से जारी थी, मंगलवार को यूपीसीए ने एक ऑफलाइन काउंटर भी ग्रीन पार्क स्टेडियम में बना दिया है। यह काउंटर डायरेक्टर पवेलियन के बाहर है, यहां से दर्शक अपने पसंद की टिकट खरीद सकते हैं। यूपीसीए ने शुरुआत में दस हजार टिकट आनलाइन बिक्री के लिये जारी की थी। मैच देखने के लिए शहरवासियों में काफी क्रेज भी दिखने को मिल रहा है। अभी तक चार लाख रुपये की टिकट बिक चुकी है।
2024-09-24