पूर्व विधायक रामकुमार ने बाढ़ पीड़ित गांव गांव किया भ्रमण

 

बाढ पीड़ित परिवारों को खाद्य सामग्री की वितरण

 

 

 

कानपुर, बारिश के कारण जैसे-जैसे जल स्तर बढ़ रहा है वैसे वैसे गंगा से लगे गांवौ मे बाढ़ आना शुरू हो गई है किसी का परिवार बेसहारा हो गया तो कोई अपने पशुओं से हाथ धो बैठा पूर्व विधायक रामकुमार ने परियार स्थित बखंडेश्वर महादेव मे दर्शन के उपरांत उन्नाव सदर विधानसभा सिकंदरपुर सरोसी विकासखंड में बाढ पीड़ित गांव में दौरा किया धोबिन पुरवा में बाढ़ के कारण तेजपाल की मृत्यु हो गई पूर्व विधायक ने परिवार से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की क्षेत्रीय लेखपाल से बाढ़ के कारण मृतक तेजपाल के परिवार को तत्काल ₹500000 की आर्थिक मदद उत्तर प्रदेश सरकार से द्वारा दिलाने की मांग की साथ ही साथ परियार से बसधना का बांध जो झज्जर हो गया है उसका सुधारीकरण कराया जाए दलदला शफीपुर की ओर से सहायक नदी पर मार्जिनल बंध बनाया जाए परियार क्षेत्र से आने वाले बाढ़ से क्षेत्रीय निवासियों को राहत मिले पत्र भी लिखा बेनी पुरवा टपरा पुलवा मरौंदा मजवारा मरौंदा सूचित गांव में बाढ पीड़ितों को सामग्री वितरण की मरौंदा सूचित में बाढ़ आने के कारण भैंस के बारे में सांप घुस गया सांप ने चारों भैंसों को डस लिया जिसमें से तीन भैंस की मौत हो गई एक का उपचार चल रहा है यह भैंस जगदीश पुत्र गयारी की हैं। प्रियांशु यादव संदीप यादव गयारी प्रसाद इंद्रेश यादव देवी प्रसाद पूर्व प्रधान करियर, विजयकांत निषाद रामसेवक इत्यादि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *