सपा के नेता सदन विरोधी दल माता प्रसाद पांडे का भव्य स्वागत

 

 

कानपुर समाजवादी पार्टी के नेता सदन विरोधी दल माता प्रसाद पांडे आज कानपुर नगर पहुंचे जाजमऊ पुल पर विधायक अमिताभ बाजपेई विधायक मोहम्मद हसन रूमी एवं साथियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया सबसे फिर जाजमऊ स्थित इरफान सोलंकी के घर पहुंचे वहां पर परिवार से करीब 20 मिनट तक मुलाकात करके के ए दुबे पदमेश के निवास के लिए निकले| एके दुबे पदमेश पश्चात नेता प्रतिपक्ष विधायक अमिताभ बाजपेई के घर पहुंचे वहां पर समर्थकों का बड़ा हुजूम था वहां पर माता प्रसाद पांडे व अमिताभ बाजपेई के नाम के नारे लगे एवं सभी समर्थों में नेता प्रतिपक्ष के साथ फोटो खिंचवाने की एवं मुलाकात करने की ललक दिखी

नेता प्रतिपक्ष के साथ में विधायक अमिताभ बाजपेई की निवास पर विधायक मोहम्मद हसन रूमी इरफान सोलंकी की माँ एवं धर्मपत्नी नसीम सोलंकी , मुनीन्द्र शुक्ला मोइन खान , सरताज अनवर भी थे | नेता प्रतिपक्ष ने परिवार के साथ मुलाकात की जिसमे विधायक की पत्नी पूर्व मेयर प्रत्याशो वन्दना बाजपेई पिता के सी बाजपेई , माँ डॉ उषा बाजपेई एवं पुत्र शिखर बाजपाई थे |

परिवार एवं साथियों के साथ भोजन करने के पश्चात मीडिया से मुखातिब होने हुए कहा कि इरफान सोलंकी के ऊपर जेल के बाहर जेल के भीतर बहुत ज्यादती हो रही है आने वाले चुनाव में प्रत्याशी पहले तय हो चुका है एवं पार्टी पूरे जोश के साथ से प्रत्याशी को लड़ाने का कार्य करेगी पार्टी में कहीं भी प्रत्याशी के नाम पर मतभेद नहीं है एवं यह कार्य पूरे मनोयोग से किय जाएगा |

इसके आगे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पुलिस की एनकाउंटर की शिकार मुख्य रूप से ब्राह्मण , मुस्लिम और यादव हैं पूरी एनकाउंटर की नीति ही गलत है ऐसा कैसे हो सकता है कि किसी भी एनकाउंटर ने पुलिस वाले को कोई गोली न लगती हो और सिर्फ सामने वाले को ही गोली लगती हो इन सारे एनकाउंटर की कल को सरकार आएगी तो जांच कराई जाएगी इन दोषियों को सजा भी मिलेगी सरकार के अनुमान दे आज सिर्फ धर्म के नाम पर अत्याचार को बढ़ावा दे रहे हैं जो कि प्रजातंत्र के बिलकुल खिलाफ है एवं एक सशक्त प्रजातंत्र के विपरीत है | आज प्रदेश में एक ताकतवर विपक्ष मौजूद है और विपक्ष अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझता है हम नेता प्रतिपक्ष के तौर पर हर हाल में सरकार को समय-समय पर उसके कुक्र्त्यों के लिए आगाह करते रहेंगे और समय पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा!विधायक अमिताभ बाजपेई के निवास पर स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से नीरज सिंह सर्वेश यादव वरुण यादव एडवोकेट सुभाष द्विवेदी वरुण जायसवाल वरुण मिश्रा वीरेंद्र त्रिपाठी दीपा यादव आशीष पांडे उदय द्विवेदी राजू खान अभय दुबे कृष्ण शर्मा सौरभ शुक्ला धर्मेंद्र सिंह बाली,जयप्रकाश,विकास कनौजिया, अनुराग मिश्रा अफताब खान भोलू,दानिश खान,ईशु यादव,प्रभाकर तिवारी निशू यादव नसीम खान दुर्गेश चक असलम खान कुतुबुद्दीन मंसूरी रवि मिश्रा सौरभ मिश्रा बबलू शिवम शुक्ला हरिओम पांडे राजेश यादव संजय यादव आदि थे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *