आनंदी सेना वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह

 

 

 

कानपुर,आज माँ आनंदी मानव सेवा संगठन (माँ आनन्दी सेना) के नेतृत्व में होटल माल रोड मे माँ आनंदी सेना वीरता पुरस्कार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l जिसमे अरुण चैतन्य पुरी बालयोगी महाराज मुख्य अतिथि रहे। माँ आनंदी सेना की पहल से समाज मे कई लोगजो समाज के लोगों के लिए अच्छा काम करते जैसे लोगों की जान बचाना,गंगा मे डूब रहे लोगों को बचाना ,बीमार लोगों का इलाज कराना समाज मे जागरूकता फैलाना,युवा पीड़ी को नसे व अपराध से दूर रखना l संस्था ने ऐसे ही लोगों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया । पुलिसकर्मिर्यों को लोगों की जान बचाने इलाज कराने का साहसिक वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।वही समाज सेवा और समाज मे रंगकर्मी और फिल्म जगत से जुड़ कर समाज मे जागरूकता लाने के क्षेत्र मे राजेन्द्र कुमार राज को माँ आनंदी सेना वीरता पुरस्कार से सामानित किया गया ।वही आनंदी सेना के पदाधिकारी लोगो को भी वीरता पुरस्कार से नवाज़ा गया।कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार आनंदी ने कहाकि समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समाज मे रहकर कार्य किया । जो छुपे है ।उन लोगों को जोड़ कर समाज के कार्य कर रहे ।उनको आगे लाने का बीड़ा उठाया है lवही मुख्य अतिथि अरुण चैतन्य पुरी बालयोगी महारज् ने कहा की समाज मे माँ आनंदी सेना एक ऐसी पहल की है lसमाज जो लोग गुमनाम रहकर भी कार्य करते आज वो लोग आनंदी सेना से जुड़ कर समाज मे फैली कुरीतियों,साहसिक कार्य ,समाज के कार्यो का निर्वहन कर रहे है। कार्यक्रम मे अरुण चैतन्य पुरी बालयोगी महाराज ,अजय कुमार आनंदी,राजेन्द्र कुमार मिश्रा,संजय सिंह गौर,गिरिजा शंकर शर्मा, राजेन्द्र कुमार राज ,अरविंद मिश्रा,रज्जन लाल सैनी, योगेश कुमार,वर्षा जायसवाल, पूनम सिंह, रेखा गौतम,आशु सिंह रावत,अभिषेक जायसवाल,अक्षय जायसवाल,सुमित सिद्धार्थ,सुमित तिवारी आदि लोग मौज़ूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *