कानपुर
नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय आज पूर्व विधायक इरफान सोलंकी के घर पहुंचे, सीसामऊ उप चुनाव में राजनीति का खुलासा करने से किया इंकार
कानपुर की सीसमऊ विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी हुई है इसी के चलते आज नेता प्रतिपक्ष और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय कानपुर पहुंचे और इरफान सोलंकी के घर पर उनकी पत्नी और सीसामउ विधानसभा की प्रस्तावित प्रत्याशी नसीम सोलंकी से मुलाकात करी । माता प्रसाद से पत्रकारों ने सवाल किए की सीसमऊ विधानसभा को जीतने के लिए समाजवादी पार्टी क्या रणनीति अपनाने जा रही है तो उन्होंने गेंद कानपुर महानगर अध्यक्ष और वर्तमान समाजवादी पार्टी के विधायक के खाते में डाल कर बोला ये तो यहां के लोकल पदाधिकारी तय करेंगे और रणनीति का खुलासा हम नही करेंगे वरना विरोधी सतर्क हो जायेंगे । इसके अतिरिक्त समाजवादी मुखिया के द्वारा पुलिस एनकाउंटर पर सवाल उठाने के जवाब में उन्होंने कहा की उत्तर प्रदेश पुलिस फर्जी एनकाउंटर कर रही है । खासकर यदुवंशियों और ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है । यह न्याय संगत नहीं है ।
आज पूर्व विधानसभा अध्यक्ष के स्वागत में जिला अध्यक्ष मुनींद्र शुक्ला, महानगर अध्यक्ष फजल महमूद, विधायक अमिताभ बाजपेई समेत सैकड़ों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे ।