कानपुर ब्रेकिंग
*चैन लुटेरों से राहगीर थर्राए,कानपुर में हुई तीन जगह चैन स्नैचिंग, दरोगा की पत्नी के साथ भी हुई घटना*
*साउथ सिटी के सेन पश्चिम पारा के न्यू आजादनगर चौकी क्षेत्र के गंगापुर कॉलोनी स्थित रंग फैक्ट्री के पास दरोगा की पत्नी के साथ हुई लूट*
*गोपाल नगर निवासी वीके पांडे प्रयागराज में दरोगा की पोस्ट पर कार्यरत हैं,रविवार दोपहर दरोगा की पत्नी सुधा पांडे अपने बेटे के साथ नगवा स्थित अपने प्लॉट को देखने जा रही थी तभी काली रंग बाइक से लुटेरों ने चैन को छीना और हुए फरार, घटना सीसीटीवी फुटेज में हुई कैद, क्षेत्रीय पुलिस ने लुटेरों की तालाश जारी किया*