कानपुर:-
बिठूर पुलिस का सराहनीय कार्य गुमशुदा बच्चों को कुछ ही घंटों में सकुशल किया बरामद
शाम पांच बजे घर से बाहर खेलने निकले बच्चे जब रात तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों में हड़कंप मच गया
परिजनों ने आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी कि दस साल का कृष और आठ साल का ऋषि गायब हैं
सूचना के बाद परिजनों को बदहवास देख मंधना चौकी प्रभारी अमित मलिक ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभाला
कुछ घंटों की तलाश और आपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए कैमरों की मदद से सकुशल बच्चों को बरामद कर लिया
बच्चे लावारिस हालत में महाराणा प्रताप स्कूल के पास मिले जिन्हें सकुशल माता पिता को सौंप दिया गया
पुलिस की तत्परता से बच्चों के मिलने के बाद परिजनों के चेहरे खिल उठे, परिजनों ने मुक्तकंठ से पुलिस की सराहना की