राजकीय शोक : पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार आज, हाईकोर्ट और अधीनस्थ न्यायालयों में रहेगा अवकाश
Mon, 23 Aug 2021
पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके निधन पर शासन ने आज राजकीय अवकाश घोषित किया है। इस कारण 23 अगस्त 2021 को इलाहाबाद हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में अवकाश रहेगा।
हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक के मद्देनजर यह अवकाश घोषित किया है। इस आशय की अधिसूचना महानिबंधक आशीष गर्ग ने जारी की है। 23 अगस्त को अवकाश के कारण इस दिन सूचीबद्ध मुकदमे 25 अगस्त को सुने जाएंगे, जबकि 25 अगस्त के मुकदमे 26 अगस्त को सुने जाएंगे।