कानपुर
कानपुर के जूही यार्ड से शनिवार को भुसावल के लिए निकली खाली मालगाड़ी के दो वैगन गोविंदपुरी स्टेशन की लूप लाइन पर पटरी से उतरे।
सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ स्टाफ मौके पर पहुंचा।
लोको शेड से आपदा राहत ट्रेन (एआरटी) मंगवाकर वैगन को हटवाया गया।
मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के मामले की जांच रेलवे के अधिकारियों ने की शुरू।
दोपहिया और चार पहिया वाहन को एक शहर से दूसरे शहर पहुंचाने वाली मालगाड़ी (एनएमजी) में हुआ हादसा।
मालगाड़ी का 11वां और 12वां डिब्बा पटरी से उतरा।
लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया और कंट्रोल रूम को सूचना दी।
गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन के एक नंबर स्टेशन की लूप लाइन पर हुआ।