कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ जनता को हो रही हानि मुख्यमंत्री को पत्र लिखा

 

कानपुर, जनपद उन्नाव में नगर पालिका परिषद शुक्लागंज व कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी को रोकने के लिए गंगा नदी के बांये तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मारिजनल बॉघ के निर्माण को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पूर्व विधायक रामकुमार एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ इंडिया ने पत्र के माध्यम से बताया कि मारिजनल बाँध के निर्माण हेतु जल संसाधन नदी विकास गंगा संरक्षण मंत्रालय के गंगा बाढ़ नियत्रंण आयोग, क्षेत्रीय कार्यालय पटना द्वारा स्वीकृत पत्र संख्या 2/3/2016/उन्नाव-उ०प्र०/जी०एफ०सी०सी०/ला०-24-26 दिनांक 14.06.2016 एवं भारत सरकार जल संसाधन मंत्रालय नदी विकास एवं गंगा कायाकल्प जल आयोग  की बैठक दिनांक 06.03.2027 जिसके Para-3(1) राज्य सरकार को आदेशित किया है राज्य को परियोजनाओं को पूरा करना चाहिए  2018-19″ उल्लिखित निर्धारित समयसीमा में राज्य सरकार द्वारा कार्य पूर्ण करना तो दूर रहा, कार्य आरम्भ ही नहीं हुआ जिसके कारण इस वर्ष भी आई बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को हानि एवं परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज दिनांक 20. 09.2024 को शुक्लागंज के शक्तीनगर मोहल्ले में शनिदेव मंदिर का एक भाग बड़े पीपल के वृक्ष सहित गंगा में समाहित हो गया है और शुक्लागंज पुल से जाजमऊ पुल के बीच का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। उन्नाव में नगर पालिका परिषद शुक्लागंज व कटरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी एवं इस वर्ष भी आई बाढ़ की विभीषिका से जनमानस को होने वाली हानि एवं परेशानी को रोकने के लिए गंगा नदी के बांये तट पर शुक्लागंज पुराने पुल से जाजमऊ पुल तक मारिजनल बाँध के निर्माण के आदेश उचित माध्यम से प्रमुख अभियन्ता (परिकल्प एवं नियोजन) सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उ०प्र०

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *