कानपुर
ग्रीन पार्क मैदान में होने वाले भारत व बांग्लादेश के टेस्ट मैच को लेकर आज बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने निरीक्षण किया और वहां पर चल रही तैयारी पर अपनी संतुष्टि जाहिर की। इस दौरान वेन्यू डायरेक्टर संजय कपूर के साथ-साथ अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अफसर मौजूद थे। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि ग्रीन पार्क में चल रही टेस्ट मैच की तैयारी को लेकर वह पूरी तरह से संतुष्ट है। जहां पर जो जो खामियां थी उसे ग्रीन पार्क प्रशासन व जिला प्रशासन एक दूसरे के सहयोग से दूर करने का प्रयास कर रहा है। सी बालकनी में कुछ खामियां उजागर हुई थी उनको भी एच बी टी आई द्वारा चिन्हित किया गया था उन खामियों को जल्द ही चुस्त किया जा रहा है ताकि ना तो खिलाड़ियों को कोई दिक्कत हो और ना ही दर्शकों को किसी तरह की परेशानियां हो।चल रहे बारिश के मौसम को देखते हुए श्री शुक्ल ने बताया कि बारिश के दौरान मैदान गीला होने के बाद खिलाड़ियों को कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ता है परन्तु ग्रीन पार्क में मौजूद आधुनिक मशीनों के माध्यम से मात्र कुछ देर बाद ही मैदान को सुखा दिया जाएगा और मैच दोबारा चालू हो जाएगा। उपाध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि ग्रीन पार्क मैदान के आउटफील्ड काफी अच्छी है इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। ग्रीन पार्क का मैदान भारतीय खिलाड़ियों की पहली पसंद रहा है और यहां पर लगभग हमेशा ही भारत को सफलता मिली है। इस मैदान में लगभग सभी तैयारियां पूरी हैं अब इंतजार है तो सिर्फ मैच की तारीख का।