कानपुर
विधायक नीलिमा कटियार ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण
पीड़ितों को हर संभव मदद का दिलाया भरोसा
बच्चों को जलभराव वाले क्षेत्र में न जाने दें – नीलिमा कटियार
गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण आसपास के इलाके प्रभावित है। इसी कड़ी में आज कल्याणपुर विधायक नीलिमा कटियार ने सरजू पुरवा, रानी के बगीचा का निरीक्षण किया। प्रभावित जनमानस से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एवं हर संभव सहायता के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान नीलिमा कटियार ने लोंगो से कहा कि, वह बच्चों पर विशेष ध्यान दें कि वें जल भराव वाले क्षेत्र में न जाए।
उधर, मकड़ी खेड़ा में जल भराव की स्थिति होने पर नीलिमा कटियार ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय जनों से उनकी समस्याएं सुनी एवं हर संभव सहायता सुनिश्चित की।