कानपुर

 

आज गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी जी ने पांडु नदी में आई बाढ़ से गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत रविदासपुरम वार्ड 09 अंतर्गत, मायापुरम कच्ची बस्ती में बाढ़ के उपरांत मौके पर पहुँच कर, बाढ़ प्रभावित अपनी जनता का हाल-चाल लिया उन लोगों के रहने खाने दवा आदि व्यवस्था की बात कही सभी लोगों को एक स्थान पर बुलवाकर उन्हें विधायक जी ने बताया कि किसी प्रकार की कोई घटना हो तो रात में 2:00 बजे भी मुझे टेलीफोन करके मौके पर बुला ले, मैं पूरी क्षमता से आप सब की मदद के लिए तैयार हूं।इसके साथ ही विधायक जी ने कहा कि यदि इस बाढ़ के पानी के कारण से या अन्य कारण से घर में कोई बीमार बच्चे महिला बुजुर्ग बीमार पड़ जाते हैं तुरंत हमें सूचित करें मैं मेडिकल टीम भेज कर अभिलंब इलाज करा कर दवा दिलवाऊंगा।किसी को भी संकट में कैसी भी मदद की आवश्यकता हो तो मुझे अभिलंब बताएं या मेरे कार्यकर्ताओं को या मेरे पार्षद को बात कर मुझे सूचित कर दे, मैं आपकी यथासंभव हर समस्या का निदान करूंगा।

विधायक जी ने मौके से ही जिलाधिकारी कानपुर डीएम से बात कर राशन की व्यवस्था उपलब्ध कराई तथा पानी के टैंकरों को खड़ा कराया। उक्त बस्ती की बिजली काट दिए जाने के कारण से, पानी का भी, भीषण संकट,बाढ़ पीड़ितों के आगे आ गया था,जिसे मौके पर खड़े होकर ही, विधायक जी ने अभिलंब दूर कराया ।

मौके पर विधायक सुरेंद्र मैथानी जी के साथ पार्षद कविता वीरेंद्र चौहान, डॉ उदय वर्मा, अनिल निषाद, संजय सिंह, ऋषि वर्मा, सोमनाथ शर्मा, मुकेश दिवाकर आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *